एक श्रोता नाला मंडी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में आंगनवाड़ी से उड़ान योजना के तहत पेड़ नहीं मिल रहे हैं कृपया कुछ करे | 

में गेटोर बस्ती से निकिता बात कर रही हों, बीसलपुर का काम फिर से चालू करवाए |

वार्ड 35 अंजू साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे के अलग अलग पात्र रखे जाये | 

कांता जी नायको के टिबे से साँझा कर रही है की उनके राशन कैसे चालू होगा कृपया बताये

अनीता जी, शिवजी नगर से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में नालिया भर गई है, बरसात से पहले नालिया सफाई की जाये

मेरा नाम रेखा है , बाईसी की ढाणी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर लाइन नहीं है, बस्ती में सीवर लाइन लाये 

मेरा नाम ज्योति है में बाईसी की ढाणी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में आंगनवाड़ी से लड़कियों को पैड नहीं मिल रहे है क्या करे 

सोमा, जवाहर नगर टीला ७ से साँझा कर रही है की उन्होंने अपने बच्चे के पेंशन के पैसे उनकी मृत्यु के बाद कैसे निकलवाए।

गेटोर बस्ती से सपना सांझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी की पाइप लाइन अभी तक नहीं आई कैसे आगयेगी जानकरी दें

गंगा सूत मिल से साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में पानी निकलने के लिए नालिया नहीं है कृपया गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों की वयवस्था करवाये