मैं प्रेम देवी ,बनजारा बस्ती से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर कचरे की गाड़ी नही आ रही हैं तो आप हमारी समस्या का करे |

नमस्ते ,साथियों जयपुर वाणी पर आपका स्वागत हैं ,इस सप्ताह आपको वार्ड नंबर 123,99 से जुडी पानी और स्वछता की व्यवस्था पर बात सुनेगे जोअत्यधिक मोसम और बिगड़े हुए जंगली जानवर जगल या अन्य जानवर से प्रभावित हैं क्या ये समस्या आम दिनों में प्रभावित करती हैं क्या इन समस्या से रोजगारऔर स्वास्थ्य पर प्रभावितप होता हैं तो जानते हैं समुदाय की ये बाते सजन कवर, उर्मिला जी और मोहित की आवाज में , साथ ही जानेगे विभाग का जवाब | आए सुनते हैं

नमस्ते , मेरा नाम मनीषा हैं मैं बंजारा बस्ती से जयपुर वाणी पर साझा कर रहू की हमारे यहा पर कचरे की गाड़ी नही आती हैं हमें कचरे से भुत समस्या आती हैं तो आप हमारी समस्या का हल करे |

नमस्ते , मेरा नाम शर्मीला हैं मैं बंजारा बस्ती से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर कचरे की गाड़ी नही आती हैं आप हमारी समस्या का हल करे |

नमस्ते ,मेरा नाम अंगुरी है मैं बंजारा बस्ती से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु हम पहले पेसे से गटर खाली करवाते थे लेकीन अब हमारे यहा फ्री में गटर खाली होने लग़ा हैं उसके लिए धन्यवाद |

नमस्ते साथियों जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है मेरा नाम संतोष देवी है में बंजारा बस्ती में जलवायु परिवर्तन से संबंधित चुनौतिया साँझा कर रही हू की बारिश के दिनों में हमारे घरो में पानी भर जाता है तो हमें वहुत सारी चुनोतियो का सामना करना पडता है हमारी बस्ती में शौचालय भी नही है तो हमें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है |