निर्मला ,पटेल नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की पहले मुझे सूखे और गीले कचरे के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन जब से मैंने ट्रेनिंग ली है उसके बाद में सूखे और गीले कचरे का पता चला हैजिसमे रसोई का गीला कचरा होता है और सुखा कचरा अलग रखते है और उसी हिसाब से कचरे की गाडी में डालते है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के वार्ड संख्या 18 के पटेल नगर से पुष्पा कुमावत जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि पहले उनके मोहल्ले में कचड़े की गाड़ी नहीं आती थी। लेकिन अब नियमित रूप से आ रही कचड़े की गाड़ी
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के वार्ड संख्या 18 के पटेल नगर से गोपी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहीं हैं कि उन्हें पहले सूखा कचड़ा और गिला कचड़ा के बारे में जानकारी नहीं थी। लेकिन जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से उन्हें इसकी जानकारी हुई
राजू पटेल नगर नेहरू ज्ञान के सामने से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की बस्ती में नालियों की सफाई नहीं होती थी लेकिन जब से जयपुर वाणी पर कॉल किया था उस के बाद बस्ती में नालियों की सफाई होने लग गई है
रमेश, वार्ड नंबर 18 , पटेल नगर से साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती पहले कचरे की गाड़ी नहीं आती थी अब आने लगी है, हमने इसकी सुचना पार्षद को भी दी थी पर कोई उपाए नहीं निकला फिर जयपुर वाणी पे कॉल किया, गाड़ी आने लगी है धन्यवाद
राधा,पटेल नगर से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में एक नाला है पहले उसकी सफाई नहीं नहीं होती थी हम लोगों ने बहुत बार कोशिश की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई फिर हमने जयपुर वाणी के माध्यम से शिकायत दर्ज करने पर हमारे नाले की सफाई की गई उसके लिए आप लोगों का धन्यवाद
पटेल नगर से पूजा जयपुर वाणी पर बता रही है कि पहले उनकी बस्ती में नालियों की सफाई नहीं होती थी लेकिन उन्होंने जयपुर वाणी पर कॉल किया उसके बाद में उनकी बस्ती में नालियों की सफाई होने लग गई है इसके लिए बस जयपुर वाणी को धन्यवाद देना चाहती हैं
गोपी देवी पटेल नगर से जयपुर वाणी पर बता रही है कि उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आती थी लेकिन जबसे उन्होंने जयपुर वाणी पर कॉल किया तो उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी रोज आने लग गई है और रोज कचरा लेकर के जाने लग गई है उसके लिए वह जयपुर वाणी को धन्यवाद देना चाहते हैं
गंगा ,पटेल नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में पहले कचरे की गाडी नहीं आती थी लेकिन जयपुर वाणी में कॉल करने के बाद अब हमारे यहाँ कचरे की गाड़ी आने लग गई है उसके लिए धन्यवाद
Transcript Unavailable.
