Transcript Unavailable.
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जवाहर नगर के टीला नंबर 6 से करिश्मा यादव जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह यह जानना चाहती हैं कि उन्हें उड़ान योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए और वह पैड को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें
मोटा, जवाहर नगर टीला नंबर 6 से, जयपुर वाणी पर मोटा बता रही है उनकी बेटी विकलांग है और उनकी पेनशन नहीं आरही है तोह इसकी जानकारी दें
कंचन गुजर, जवाहर नगर टीला नंबर - ६ जयपुर से, जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर भर जाते हैं, जिस्सके लोगों को काफी समस्या होती है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जवाहरनगर टीला नंबर छह से कविता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके क्षेत्र में सीवर लाइन नहीं होने बहुत परेशानी होती है,इसलिए उनका कहना है कि सीवर लाइन डलाई जाये।।
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जवाहर नगर टीला नंबर 6 से ख़ुशी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में नालियां नहीं बानी है। इसके लिए कई बार शिकायत की गयी है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है
राजस्थान राज्य जयपुर जिला के जवाहरनगर टीला नंबर 6 से रेखा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके क्षेत्र कचड़े की गाड़ी नहीं आती है, बस्ती केलोग सड़क पे और नुक्कड़ पे कचड़ा डालते है

Comments
Transcript Unavailable.
May 27, 2022, 12:58 p.m. | Location: 2242: Rj, Jaipur, 96, Jawahar nagar 6 A tila no | Tags: hygiene