Transcript Unavailable.

सीमा, जवाहर नगर से कचरे की गाड़ी लग चुकी है और बाकि समस्या का भी समादान हुआ है

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जवाहर नगर से रेणु जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बता रही है कि विगत कुछ दिनों पहले जयपुर मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित हुई थी जिसमे बताया गया था कि जवाहर नगर में सड़क की समस्या उत्पन्न हो चुकी थी । खबर के प्रसारण के बाद असर यह हुआ कि जयपुर मोबाइल वाणी के सहयोग से सड़क निर्माण विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। इस कार्य को सफल बनाने के पीछे जयपुर मोबाइल वाणी एवं जयपुर के प्रशासन को धन्यवाद करते हैं।

Transcript Unavailable.

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जवाहर नगर से रतन शर्मा जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में पीने का पानी बहुत ही गन्दा आता है। जिसके चलते लोग बहुत ही परेशान हैं

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जवाहर नगर के टीला संख्या 1 से पूनम मीणा जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि पाइप लाइन फट जाने के कारण नालियों में पानी भर जाने से गन्दा पानी सड़कों पर आने से काफी परेशानी हो रही है

जौहर नगर टीला नंबर ३ की निवासी रेनू, जयपुर वाणी पर अपनी बात रकह रही है और बता रही है की सबके अधिकार सामान होने चाहिए , एक ट्रांस्जेंडर बच्चे को भी सामान जीवन जीने का अधिकार है

राजस्थान राज्य के जवाहर नगर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता बता रही हैं की इनके यहाँ लोग कचड़ा सड़क पर ही दाल देते हैं। जिसे जानवर खाकर बीमार हो हेट हैं और उनकी मौत हो जाती है। इसलिए कचड़े की सफाई करवाएं और उसकी वयस्था करवाएं

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जवाहरनगर टीला नंबर एक से राम व्यास मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पानी की बहुत समस्या है इसलिए वह चाहते है कि पाइप लाइन डलाई जाये

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जवाहरनगर से सीमा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके क्षेत्र में पानी की समस्या हो रही है। पानी में काफी गन्दगी आ रही है जिसकारण बीमारी होने का खतरा रहता है।