बबली राजीव नगर,जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती मे कचरे की गाड़ी आने लगी है जिसके लिए उन्होंने जयपुर वाणी पर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के निदान के लिए वो जयपुर वाणी को धन्यवाद दे रही है
राजीव नगर में पानी का प्रेसर बढ़ गया है
राजीव नगर में पानी सही से आरहा है
गंगा, राजिव नगर से बोल रही है और बता रही है की उन्होंने जयपुर वाणी पर की सीवर के पानी के मुद्दे पर बात की थी जिस परेशानी पे काम हो चूका है धन्यवाद
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के राजीवनगर से सुमन कौर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके क्षेत्र में पानी नहीं की समस्या है। उन्होंने बहुत बार इसके लिए आवेदन दिया है लेकिन उसका कोई समाधान नहीं किया गया है।
