नमस्ते मेरा नाम संतोष है ,मैं गुनी ट्रांसपोर्ट नगर से बोल रहा हु। हमारी गली में सिविल लाइन नहीं है। कृपया करके सिविल लाइन डलवाये। धन्यवाद
उग्गंती देवी ट्रांसपोर्ट नगर नगर से विश्व दिवस पर जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की पानी को व्यर्थ नही बहाना चाहिए बारिश का पानी एकत्रित करते है जिसका उपयोग हम कपडे धोने ,पोछा लगाने और शौचालय के काम में लेते है |
सोनिया, ट्रांसपोर्ट नगर से साँझा कर रहे है की जॉब कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे ?
साबित्री ट्रासपोर्ट नगर से साँझा कर रही है की कचरे की गाड़ी नहीं आ रही है मेन रोड पर ही आकर चली जाती है । कृपया यहाँ बस्ती की सफाई करवाए और कचरे की गाड़ी भी भेजे।
सरिता, ट्रांसपोर्ट नगर से साँझा कर रही है की उनकी बास्ति में सीवर लाइन बानी है पर सीवर का मलबा नहीं उठाया गया है कृपया कुछ करे
अनार, ट्रांसपोर्ट नगर से साँझा कर रही है की उनकी बास्ति में सीवर लाइन बानी है पर सीवर का मलबा नहीं उठाया गया है कृपया कुछ करे।
ट्रांसपोर्ट नगर वाटर बॉक्स के पीछे से काली जी साँझा कर है की उनकी बस्ती में नई सीवर लाइन डाली है जिसक मलबा अभी भी बहार पढ़ा हुआ है कृपया कुछ करे
सरोज ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर है की उनकी बस्ती में डाली हुई सीवर लाइन में मालगाद भरा हुआ है कृपया उसे खाली करवाए धन्यवाद |
मेरा नाम विमला है मै जयपुर वाणी पर साँझा कर रही हु की ट्रांसपोर्ट नगर बस्ती मै लाइट ख़राब हो गयी थी |अब सही हो गयी |धन्यवाद
मैं, काली, टांसपोर्ट नगर से ,जयपुर वाणी पर साझा कर रही हूँ की हमारे यहां पर रोड लाइट सही हो है आपका धन्यवाद आपने हमारी समस्या का हल किया।

Comments
धन्यवाद, अपने जयपुर वाणी पर अपनी बात राखी, इस समस्या का समाधान के लिए आप के क्षेत्र के लिए नगर निगम हेरिटेज जयपुर के कॉल सेंटर पर कॉल करे (0141 - 2607500 ) यहाँ आपकी बात कॉल मैनेजर से होगी जहा वो विभाग द्वारा समाधान बताएँगे और इसपर प्रतिक्रिया देंगे।
Jan. 10, 2023, 11:48 a.m. | Tags: answer awareness sanitation