नमस्ते मेरा नाम फरमान , मैं भट्टाबस्ती से ,जयपुर वाणी पर साझा कर रहा हूँ की हमारे यहां पर मीठे पानी की लाइन नहीं हैं तो बीसलपुर की पाइप लाइन डलवाये।
मेरा नाम छोटी में बट्टा बस्ती से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहां पर कचरे की गाड़ी आने लग गयी हैं। धन्यवाद।
विमला जी भट्टा बस्ती से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे है की उनके बस्ती में बोरिंग का पानी आ रहा है वो गन्दा है कृपया बीसलपुर पाइप लाइन डलवाए |
मेरा नाम सलीम है भत्ता बस्ती से साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में एक गद्दे वाले शौचालय हैं जो बार बार भर जाते हैं कृपया बास्ति में सीवर लाइन डलवाये
छोटी, भत्ता बस्ती से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर लाइन नहीं थी, जयपुर वाणी पर कॉल करने के बाद समस्या का समाधान हुआ, धन्यवाद
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बट्टा बस्ती से रहीम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में कचड़े की गाड़ी नियमित रूप से नहीं आती है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के बट्टा बस्ती से शाहिल मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि उनके घर में एक गड्ढे वाले शौचालय बने हुए हैं और वह बहुत ही जल्दी भर जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में शिवर लाइन के न होने से काफी समस्या हो रही है
Transcript Unavailable.
पूनम शर्मा जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है की उन की बस्ती में सीवर लाईन टूट गई है और सीवर का पानी रोड पर बह रहा है जिससे लोगो को बहुत परेशानी हो रही है तो उन की सीवर लाईन को सही कराये
राविया ,भट्टा बस्ती से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ रोड लाईट तो लगी हुई है लेकिन वे जलती नहीं है जिससे आने जाने में बहुत परेशानी होती है कृपया इन्हें चालू करवाएं
