जवाहर नगर से मोहित बेरवा जयपुर वाणी पर बता रहे हैं कि उनके यहां पर मेन रोड पर सीटीसी लगे हुए हैं जिसकी सफाई नहीं होती है बहुत ज्यादा उसके अंदर गंदगी रहती है उसका माल रोड पर ही बहता रहता है तो वह लोग यह चाहते हैं कि उनके यहां पर जो सीटीसी लगे हुए हैं उनकी दोनों समय सफाई हो जिससे वह लोग उन सीटीसी को यूज में ले सके