शाहनबाज खान, टीला नंबर 1से जयपुर वाणी के जरिये अपनी बात को साझा कर रहे है की हमारे यहाँ सीवर लाइन की बहुत ज्यादा समस्या है और यह हर दिन भर जाती है जिस कारण रोड पर समस्या होती है रोड पर गंध पानी फैल जाता है उस कारण हमारे यहाँ पर बीमारी फैलने का खतरा रहता है नगर निगम के लोग हमारी शिकायत करने के बाद भी हमारे यहाँ पर सफाई करने नहीं आते है यहाँ कुछ भी कार्यवाही नहीं होती है जयपुर वाणी से निवेदन है की हमारे यहाँ पर साफ़ सफाई करवाए |