राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के स्वामी बस्ती से सुमन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बस्ती में कचड़े की गाड़ी आती तो है लेकिन बस्ती के मदिर के बाहर से कचड़े का उठाव नहीं करती है। मंदिर के बाहर डस्टबीन नहीं होने के कारण बस्ती के लोग सड़क में ही कचड़ा फेक कर चले जाते है। जिससे काफी गन्दगी फ़ैल जाती है