सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक अनवर के देख रेख मे पार्वती कुमारी,पति सन्दीप कुमार खुटेर, की रहने वाली को डॉ पल्ल्वी सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ )एवं डॉ अनिल कुमार सिंह(एनेस्थसिया )के द्वारा सिज़ेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस शल्य क्रिया में डॉ. पल्ल्वी सिंह(स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अनिल कुमार सिंह (एनेस्थेटिस्ट) तथा संतोष सूरी फार्मासिस्ट शामिल थे। वही माता एवं शिशु दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ है, साथ ही इस ऑपरेशन को सफल बनाने मे स्वास्थ्य केंद्र के एलिज़ाबेथ डांग ए एन एम, संगीता खाखा ,एन एम शांति कच्छप,सुदालेन केरकेट्टा, मोहमद नेसार, गौरव कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक अनवर की ओर से पूरी टीम को बधाई दी गई।