बुढ़मू : प्रखंड मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम बुढ़मू में बुढ़मू यूथ क्रिकेट क्लब” का शुभारंभ एक भव्य समारोह के साथ किया गया। क्लब का उद्घाटन *भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश एवं पूर्व खिलाड़ी सह सर जे.सी. अकादमी स्कूल के संयोजक अखिलेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।* कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति, खेलप्रेमी तथा युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। *मुख्य अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि बुढ़मू यूथ क्रिकेट क्लब की स्थापना से क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों को अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है, और यह क्लब उस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।* *इस अवसर पर अखिलेश चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु एक दर्जन लेदर बॉल भेंट की और कहा कि यह क्लब ग्रामीण युवाओं के लिए मंच का कार्य करेगा, जहाँ से भविष्य के उत्कृष्ट क्रिकेट खिलाड़ी तैयार होंगे।* क्लब के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अनेक प्रतिभाशाली बच्चे शहर जाकर अभ्यास नहीं कर पाते हैं। ऐसे बच्चों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस क्लब की स्थापना की गई है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें। उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश, प्रखंड उप प्रमुख हरदेव साहू, एक्स-स्टेट प्लेयर अखिलेश चतुर्वेदी, भाजपा नेता उत्पल शाहदेव, बिंटू शाहहदेव, शुभम सिन्हा, सुरज यादव, राहुल यादव, पंकज सिन्हा, सुरज साहू, पिंटू, मुन्ना, दीपक यादव, हरान खान, अंकित सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के अनेक क्रिकेट प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ और अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
