पुत्र की मौत के बाद पिता ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी फोटो: न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंचे माता पिता रविकांत साहू सिमडेगा: कोलेबिरा में पुत्र की मौत हो जाने पर माता पिता ने थाना से न्याय की गुहार लगायी है. तामड़ा निवासी बुधु डुंगडुंग कोलेबिरा थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि उसका 13 वर्षीय पुत्र कुंदन डुंगडुंग अपने नाना नानी के घर कोलेबिरा नवाटोली आया था. लगभग डेढ़ माह पूर्व नवाटोली ग्राम निवासी आकाश नायक नामक एक युवक ने उसे ईंटा भट्ठा में काम दिलाने के लिए एक एजेंट के माध्यम से फतूआ पटना ले गया. कुछ दिन काम करने के बाद कुंदन की ईंटा भट्ठा में मिट्टी में दबकर मौत हो गयी. डेढ माह गुजरने के बाद कुंदन के पिता आकाश नायक से अपने पुत्र के बारे में जानकारी मांगी. इस पर आकाश ने कुंदन के पिता को बतलाया कि कुंदन की मौत भट्टा में मिट्टी से दबने के कारण हो गई थी. जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इसकी जानकारी कुंदन के नाना नानी को दे दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने पर कुंदन के पिता बुधु डुंगडुंग घटना की जानकारी कुंदन के मामा से लिया. इस पर कुंदन के मामा बेरूखी से पेश आया. इधर आकाश ने बतलाया कि ईंटा भट्ठा के मालिक ने मृतक कुंदन के मामा को 75000 रूपये दिए थे. इस संबंध में दुखी पिता ने कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.