झारखण्ड राज्य के राँची जिला के ठाकुरगाँव प्रखंड से राम दयाल महतो ने निष्ठां स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से बताया कि, बीते दिन झारखण्ड की राजधानी राँची में कोरोना के 78 मरीज मिले जिससे इलाके में डर का माहौल है। राम दयाल महतो सभी राँची से यह अपील करते है कि, भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर रहे।