मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला से हमारे संवाददाता सुल्तान सिंह सिसोदिया ने मोबाईल वाणी के माध्यम से मयंक शर्मा से कोरोना वैक्सीन विषय पर साक्षात्कार लिया।मयंक शर्मा ने बताया कि ये सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड नियमों का पालन आज भी करते हैं।ये मास्क लगाते हैं,सेनेटाइजर का उपयोग करते हैं ,सफाई के साथ रहते हैं और दो गज की दूरी बना कर रहते हैं। जरुरी होने पर ही बाजार जाते हैं। इन्होने कोविड वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवा लिया है। साथ ही इनका कहना है कि कोविड मरीज से शारीरिक दुरी बना कर उनका ध्यान रखेंगे।