मध्य्प्रदेस राज्य के जिला राजगढ़ से सुमित्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि वो कोरोना से बचने के लिए चेहरे में मास्क लगाती है अपने दोनों हांथों को सेनेटाइजर से साफ़ करती है तथा लोगों से दो गज्ज कर रखती हैं। आगे बता रही है कि उन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए है तीसरा टीका के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के कारण उसे नहीं अगवा पाई है पर वो उसे भी जल्द ही लगवा लेंगी। कह रही है कि यदि कोई कोरोना का मरीज आस पास होता है तो हमे उसके साथ अच्छा व्यह्व्हार करना चाहिए