मध्यप्रदेश राज्य के जिला राजगढ़ से रामलाल निश्तरहा वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकार द्वारा वकरोना के लिए बनाया नियमों को वो अच्छे से पालन करते है। आगे कह रहे है क़ी कोरोना से बचने के लिए अपने चेहरे में मास्क जरूर लगाते है। बता रहे है कि उन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए है और समय आने पर बूस्टर डोज भी लगवा लेंगे। श्रोता कहते है कि यदि उनके आस पास कोरोना के मरीज हैं तो उनके साथ गलत व्यहवहार नहीं करना है बल्कि उन्हें 14 दिनों तक करन्टाइन कर देना है साथ ही उनसे दो गज्ज की दूरी जरूर बनाकर रखनी चाहिए