मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला के कोलूखेड़ी ग्राम के निवासी अंकित पवार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 7/04/2021 को उनके द्वारा निष्ठां स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनके घर के बाहर गन्दगी फैली हुई है जिसकी सफाई नहीं हो रही है । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवादाता ने इस खबर को सुना और अधिकारीयों से साथ इस खबर को साझा किया। इसका असर यह हुआ है कि अंकित पवार के घर के बाहर की गन्दगी की सफाई हो गयी है। समस्या का समाधान होने से अंकित पवार बहुत खुश है और निष्ठा स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है।