दुनिया में मलेरिया के दूसरे टीके R21 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी दे दी है। यह अगले साल से मार्केट में उपलब्ध होगा,इसके एक डोज की कीमत 166 रुपए से 332 रुपए के बीच होगी। सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया हर साल 10 करोड़ डोज बनाएगा।