मध्यप्रदेश राज्य के गुना जिला से जितेंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शहर में एक लोन एजेंसी ने बिना गारण्टी के परसनल लोन देने का कई लोगों से वडा कर के सबके साथ धोखा कर दिया है। आगे बता रहे है कि कुल 103 लोगों से लोन के लिए लाखों रुपये मांगे गए तथा उन्हें लोन नहीं मिलने पर सभी लोन ऑफिस पहुंचे तो उन्हें ऑफिस ही बंद मिला