मध्य प्रदेश राज्य के जिला बरवानी से तार सिंह अलावे ने वेरिफाइड अभियान के अंतर्गत गायत्री से साक्षात्कार लिया गायत्री ने बताया कोरोना काल बहुत ही कठिन दौर था। इसमें सभी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा जैसे कि घर से बाहर न निकल पाना ,किसी से हाथ ना मिलाना ,जरुरत के सामान बाजार से न ला पाना आदि.और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही थी। किन्तु इस समय में मोबाइल वाणी से संक्रमण और वैक्सीन की जानकारी समय समय पर मिलती रही। अब स्तिथि काफी सामान्य हो गयी है किन्तु कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है इसलिए वेक्सिनेशन के साथ साथ सावधानियाँ भी बरतना जरुरी है। .