मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की गेहूं की फसल इस समय 25 से 30 दिन की हो चुकी है और हमारे किसान भाइयों की फसल में सिंचाई भी कर रहे हैं और इस समय कहीं-कहीं पर पट्टी खाने वाली सुंडी भी गेहूं की फसल में प्रकोप करती है क्योंकि यह किट जब हमारे गेहूं की फसल 15 से 20 दिन की होती है उसे समय भी हमारी फसल में प्रकोप कर सकता है 25 से 30 दिन या उनके बाद भी यह प्रकोप कर सकता है मगर हमें ध्यान से देखना होगा यह दिखाई पड़ रही है तो हमें समझ लेना चाहिए कि हमारी फसल में पत्ती खाने वाली सुरती का प्रकोप हो रहा है और इन दोनों हमारी फसल में यह किट बाहरी तौर पर नुकसान करता है इसलिए कोई भी कीटनाशक दवा जैसे कि क्लोरोप्लास्ट पर या प्रोफेनोप्लास पाइप पर या प्रोफाइल 50% या और भी बहुत सी दवाई आती है इनमें से कोई भी दवा की मात्रा 300 से 400 में प्रति एकड़ की दर से छिड़काव कर देने से इन किटों पर आसानी से