प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' (My Bharat) की स्थापना को मंजूरी दे दी है. ये युवाओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, जिसके जरिए युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने, स्किल डेवलपमेंट पर होगा फोकस किया जाएगा.