भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार कl मुक़ाबला किया। जन्म की तारीख और समय: 28 सितंबर 1907, Banga, Pakistan मृत्यु की जगह और तारीख: 23 मार्च 1931, Lahore Central Jail, लाहौर, पाकिस्तान भाई: बीबी प्रकाश कौर, कुलतार सिंह, बीबी अमर कौर, कुलबीर सिंह, ज़्यादा शिक्षा: डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति (1916–1917), नेशनल कॉलेज़, लाहौर राष्ट्रीयता: भारतीय इस संगठन की स्थापना की: नौजवान भारत सभा l