मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से नेहा बैरागी ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से ग्राम गुड़ी खेड़ा निवासी रेखा वैष्णव से साक्षात्कार लिया । रेखा वैष्णव ने बताया कि वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी लगभग डेढ़ वर्षों से सुन रही हैं तथा यह बहुत उपयोगी साबित हुआ है। इस मंच पर प्रसारित वैक्सीन वार्ता सुनकर कोरोना टीका के प्रति इनकी सारी भ्रांतियाँ दूर हो गई। जहाँ इन्होने प्रिकोरशन डोज़ लगवाया वहीं लोगों को निरंतर जागरूक कर रही हैं। इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दे रही हैं। साथ ही इनका सुझाव है कि जागरूकता सम्बंधित वार्ता निरंतर प्रसारित होते रहना चाहिए।