मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से कविता पंचौरे ने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से ग्राम कावड़ी की निवासी मुस्कान टोप्पो से साक्षात्कार लिया है। जिसमें मुस्कान ने बताया की वे निष्ठा स्वास्थय वाणी की नियमित श्रोता है, निष्ठा स्वास्थय वाणी पर चल रहे कार्यकरम 12 से 14 वर्ष के बच्चों को बुस्टर खुराक लगवाने के बारे में सुना और सुनने के बाद उन्होंने अपने घर परिवार के 12 से 14 वर्ष के बच्चों को बुस्टर खुराक लगवाया । इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वे निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दे रही हैं।