कोरोना महामारी के नाश के लिए बुधवार को नए chhanera में अनेक ग्रामों में गायत्री परिजनों ने किया गायत्री हवन ग्रामों में सभी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र के साथ हवन किया था कि यह महामारी अपने ग्राम से शहर से एवं देश से दूर हो जाए और हमारे देश के सभी लोग सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें इसी सदभावना के साथ भगवान से प्रार्थना की और लोगों को सुख समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की एवं गायत्री मंत्र के साथ हवन किया