उद्देश्य योजना का सफाई कामगार जो मेला सफाई जैसे अमान्य भी कार्य में लगे हैं मुक्त कराकर उनके रुचि अनुसार धंधे को प्रति स्थापित करना योजना का स्वरूप सफाई कामगारों को लघु उद्योग कुटीर उद्योग व्यापार के लिए बैंक से ऋण राशि ₹50000 तक उपलब्ध कराई जाती है स्वीकृत ऋण का 50% का अधिकतम ₹10000 जो कि कम हो अनुदान एवं स्वीकृति जिनका 16% या अधिकतम साडे ₹ 7500 कम हो मार्जिन मनी निगम द्वारा दिया जाता है यह योजना कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्यप्रदेश में पात्रता जिले के सर्वे सूची के नाम हो सफाई कामगार हो जिले का मूल निवासियों जाति बंधन नहीं आए वंदन नहीं पूर्व में कहीं से भी रिन्ना लिया हो शपथ पत्र होना अनिवार्य है इस योजना को प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर कार्यपालन अधिकारी जिला न्याय व्यवस्था सहकारी विकास समिति मर्यादित जिला व्यापार उद्योग केंद्र संपर्क किया जा सकता है