मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से जीतेन्द्र कोचले ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्राम मोकलगाव निवासी माया दीदी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान माया दीदी ने बताया की 24 अप्रैल को पर एक समस्या रिकॉर्ड हुई थी। समस्या यह थी कि उनके गांव वालों की पेंशन निकलने में दिक्कत आ रही थी। क्योंकि साधन नही चलने की वजह से ग्रामीण लोग छैगांवमाखन माखन नही जा पा रहे थे। जिसके बाद मोबाइल वाणी संवादाता जीतेन्द्र कोचले ने CSC सेंटर वालो से बात करके उनके गांव में ही आधार कार्ड से पेमेंट निकलने की व्यवस्था करवाई। इसके लिए माया दीदी निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दे रहीं हैं