नमस्कार मैं रोहित कुमार यादव ,सीतापुर उत्तरप्रदेश से ,आपसे यह सवाल पूछना चाहता हूँ ,मैम ये बताइये सरकारी टीचरों का वेतन कितना होता है ,एक से पांच पढ़ाने वालों का और सरकारी टीचरों की एक साल में कितनी छुट्टियाँ होती है
नमस्कार मैं राजकुमार अरोड़ा ,लक्ष्मी नगर इष्ट दिल्ली से बोल रहा हूँ। मुझे आपसे यह जानना है कि अध्यापकों को ख़ास कर दिल्ली सरकार के अत्यधिक अध्यापकों को ई एन यानि अरण लीव कितनी दी जाती है। क्या कोई स्पेशल लीव भी दी जाती है ,इसकी जानकारी दें ,आपका धन्यवाद
Comments
गिद्धौर प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का आलम भयावहता कि सीमा पार करती दिख रही है। शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का ताजातरीन मामला शनिवार को प्रखंड के मौरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलखपूरा एवं प्राथमिक विद्यालय गैरमजरूआ स्कूल बंद पाया गया। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।इन स्कूलों में हमेशा ही ताला लटका होता है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के पदधिकारियों से स्कूल खोलने की माँग की है।
Comments
Transcript Unavailable.
Aug. 8, 2022, 10:40 a.m. | Tags: information