मेरा सवाल ये है कि समाज कल्याण के तहत विकलांगों लोगों को स्कूटी का फॉर्म भरा जा रहा है ,तो इसके बारे में आप मुझे डिटेल से बताइये
मैं सुन्दर लाल बोल रहा हूँ। हरियाणा स्टेट से बोल रहा हूँ।जिला अम्बाला केसरी रेलवे स्टेशन गाँव धुराला से बोल रहा हूँ ।ये जो राशन कार्ड बनता है यह आसानी से नहीं बन पाता है। यहाँ पे कुछ लोग काट देते हैं। बिच के दलाल जो हैं वो काट देते हैं इसलिए राशन कार्ड बनना मुश्किल है। हम जब कि नेत्रहीन हूँ। नेत्रहीन का बीपीएल कार्ड बनना चाहिए।बीपीएल कार्ड कम से कम 20 साल हो गए हैं। तो 20 साल से नहीं बन पाया है। तो कितना कार्ड बना हुआ है। कोई कह रहा है कितना कार्ड पर नहीं मिल रही है।उनका कहना है कि बीपीएल वालों का ही सारी सुविधा मिलेगी।मेरा नाम सुंदर लाल है। अब आप ये बताईये राशन कार्ड ,बीपीएल आसानी से किस तरह सकता है। मैं हरियाणा प्रदेश से बोल रहा हूँ जिला अम्बाला केसरी रेलवे स्टेशन गाँव का नाम धुराला,,जी धन्यवाद
तो क्या मनरेगा से क्या दृष्टिहीन लोग लाभ नहीं ले सकते हैं ?
Comments
नमस्कार साझा मंच मैं शिव गुप्ता बात कर रहा हूँ मध्य प्रदेश दिन्हारा जिला शिवपुरी से। मेरा एक प्रश्न है की लॉक डाउन में जैसे अभी हम घर में है और मेरा एक प्रॉब्लम है की आधार कार्ड मेरा जो है उसका मेरा डेट ऑफ़ बर्थ थोड़ा गलत डला है अगर उसे सही करना है तो क्या करे प्लीज मुझे जरूर बताए या इसका कोई हेल्प लाइन नंबर हो तो कृपया मुझे जरूर बताए।
Comments
मध्य प्रदेश राज्य से देवेंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से अंत्योदय राशन कार्ड के बारे जानना चाहते हैं ?
Comments
Transcript Unavailable.
Sept. 3, 2021, 10:30 a.m. | Tags: int-PAJ