बिहार राज्य के सारण जिले के चाँद धारा से खुशी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उन्होंने कोरोना का टीकाकरण करवा लिया है। इसलिए वह इस कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहती हैं कि कोरोना के टीकाकरण का सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें
मेरा नाम मोहन सिंह राठौर ,ग्राम ददरी ,ज़िला उमरिया ,मैं एक जानकारी मैं यह लेना चाहता हूँ कि कोरोना का जो सर्टिफिकेट है ,वो कहाँ पर बनता है और कहाँ से निकलेगा ?
Comments
नमस्कार जी हाँ मेरा नाम मोहन सिंह राठौर , ग्राम ददरी ,ज़िला उमरिया ,पोस्ट मेहरोई , और मैं एक जानकारी मैं लेना चाहता हूँ कि हमको जो है सेकंड डोज़ नहीं लगी है और वह टीका कहाँ मिल पाएगा और कहाँ लगेगा
Comments
मैं ज़िला वाराणसी उत्तरप्रदेश ,मैं जानना चाहता हूँ कि जो विद्यालय में प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए कोरोना काल में राशन दिया गया तो कितने महीने के दिया गया और कितना महीना दिया जाता है एक बच्चे के लिए
Comments
झारखण्ड राज्य के देवघर ज़िला के बनेश्वर मुर्मू ,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्होंने कोरोना टीका का दोनों खुराख ले लिए है लेकिन अब तक मोबाइल पर इससे सम्बंधित कोई सन्देश नहीं आया है। इसके लिए उन्हें क्या करना पड़ेगा ?
Comments
बिहार राज्य के नवादा जिला से सेस्नाथ पासवान मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि, कोरोना का टीका लेने के बाद भी अभी तक मैसेज क्यों नहीं आया है
Comments
बिहार राज्य के आरा जिला के दलितपुर ग्राम से हैदर अली मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहते है कि, कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट कैसे निकलेगा
Comments
हेलो दोस्तों मैं दोस्तों पूछना चाहता था कि हमारे देश में कोरोना महामारी के जो वो केस आये हुए थे वो केस मतलब कितने संख्या बढ़ चुकी है या घट चुकी है ,मतलब उसमे हम ये पूछना चाहते थे कि ज़्यादा से ज़्यादा कितने संख्या हो चुकी है
Comments
हेलो दोस्तों मैं दोस्तों पूछना चाहता था कि हमारे देश में कोरोना महामारी के जो वो केस आये हुए थे वो केस मतलब कितने संख्या बढ़ चुकी है या घट चुकी है ,मतलब उसमे हम ये पूछना चाहते थे कि ज़्यादा से ज़्यादा कितने संख्या हो चुकी है
Comments
उत्तरप्रदेश राज्य से सीताराम राजभर ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें किन्ही लोगों से जानकारी मिली की कोरोना टीका लगवाने से पैसे मिल रहे है। वो दिव्यांग है और उन्होंने भी टीका लिया है पर उन्हें कुछ नहीं मिला। टीकाकरण के लिए खाते की जानकारी तो नहीं ली जा रही केवल मोबाइल नंबर माँगी जा रही है ,तो यह प्रक्रिया कैसे हो रही है ?
Comments
Transcript Unavailable.
July 8, 2022, 2:27 p.m. | Tags: information