बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर पंचायत के सेवा प्रखंड के सरसा पंचायत से बबली देवी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वो कई वर्षों से बीड़ी कार्ड बना रही हैं और दो महीने पहले उन्होंने बीड़ी परिचय पत्र कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया है पर उनका कार्ड अब तक नहीं बना है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता भीम कुमार जानकारी देते हैं कि गैरमजरूआ महादलित टोला वार्ड 9 में ग्रामीण शुद्ध पानी के लिए भटक रहे हैं। यहाँ के लोगों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वार्ड में एक कुँआ है जिसकी वर्षों से उराही नहीं की गई है। इसी दुषित कुँए का जल पीने को विवश हैं ग्रामीण
Comments
Transcript Unavailable.
May 26, 2021, 12:28 p.m. | Tags: water information PRI government scheme
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता रंजन ने जानकारी दी कि वार्ड नम्बर नौ में सात निश्चय योजना के तहत घर-घर नल का जल लगाया गया है। जो आधा अधूरा है जिसके कारण गांव के लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। एक तो संवेदक द्वारा नल का पानी ऊपर की ओर छोड़ दिया गया है वहीँ दूसरी ओर नल का लगा पाइप को रड के सहारे नीचे जमीन पर गिरा दिया गया है जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Comments
Transcript Unavailable.
May 26, 2021, 12:30 p.m. | Tags: government scheme PRI municipality water int-DT lockdown
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता रंजन कुमार ने बताया कि मौरा पंचायत के अलखपुरा वार्ड नंबर 11 में गर्मी आते ही लोगों को पीने के पानी के लिए सोचना पड़ रहा है। यहाँ के निवासी कुँआ और चापाकल के सहारे अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे थे। लेकिन गर्मी बढ़ते ही कुँआ का पानी सूख गया और चापाकल से भी पानी की धार कम गिरने लगी है। ऐसे में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए कोई और व्यवस्था सोचनी पड़ती है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल-जल का लाभ इस वार्ड के लोगों के लिए बस सपना बन कर रह गया है। जबसे नल-जल योजना का कार्य पंचायत से हटा कर पीएचडी विभाग को सौंपा गया है। इसके बाद से कार्य की स्थिति और भी धीमी पड़ गई है
Comments
गिद्धौर प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का आलम भयावहता कि सीमा पार करती दिख रही है। शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का ताजातरीन मामला शनिवार को प्रखंड के मौरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलखपूरा एवं प्राथमिक विद्यालय गैरमजरूआ स्कूल बंद पाया गया। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।इन स्कूलों में हमेशा ही ताला लटका होता है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के पदधिकारियों से स्कूल खोलने की माँग की है।
Comments
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रीता देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से पूजा कुमारी से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका राशन कार्ड बन कर नहीं आ रहा है उसके लिए सहायता चाहिए।
बिहार राज्य के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार रेखा देवी से साक्षात्कार ले रहे हैं जिसमे उन्होंने बताया की उनके परिवार में पाँच लोग हैं। उनके परिवार में आमदनी का श्रोत खेती और बीड़ी मजदूरी है। उनके घर के अगल बगल के लोग भी ऐसे ही अपना घर चला रहे हैं। उनके घर में राशन कार्ड नहीं है वे आवेदन किये थे पर अब तक राशन कार्ड नहीं मिला। आवेदन देने पर पर्ची भी नहीं दी जाती है
Comments
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रीना देवी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे पांच साल से बीड़ी बना रही हैं।उन्होंने अपने ससुराल से बीड़ी बनाना सीखी हैं। उनके पास बीड़ी कार्ड नहीं है इसके बारे में जानकारी भी नहीं है
Comments
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से सांता देवी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे पच्चीस साल से बीड़ी बना रही हैं।उनको मनरेगा मजदुर कार्ड नहीं मिला है साथ ही किसी भी सरकारी सुविधा नहीं मिला है
Comments
बिहार राज्य के गिद्धौर प्रखंड के कुखलेवा से रीना देवी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि, दिन भर में 500 बीड़ी बनती है और रीना जी के पास बीड़ी कार्ड नहीं है
Comments
Transcript Unavailable.
Oct. 24, 2021, 7:44 p.m. | Tags: govt entitlements information labour government scheme