बिहार राज्य से शुशील मोइली वाणी के माध्यम से कह रहे है कि वो खेती करते है तथा उससे ही अपने परिवार का जुगाड़ बसर करते है .आगे कह रहे है कि उन्होंने अभी आलू का खेती किया है तथा उनके द्वारा लगाए गए धन की उपज इस बार कम हुई है क्यूंकि पानी की कमी किसानों को खूब खली है। आगे बता रहे है कि पहले की तुलना में अब मौसम वैसा नहीं है अब के मौसम में कभी भी बदलाव हो जाता है जिससे खेती में काफी नुक्सान देखने को मिलती है। शुशील का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण लोगों को खेती के लिए भी जानकारी में बदलाव लाना बेहद जरूरी हैं