उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला के हजियापुर से गुलफ्सा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि जब से उनकी शादी हुई है ससुराल में बहुत रोक टोक किया जाता था जैसे उनको कहा जाता की सर पर दोपट्टा रखो और उनके माता पिता को कहा जाता की बहुत बदतमीज घर की है पिता ने कोई तहजीब नहीं सिखायी है इसलिए उन्होंने गुस्से में कभी अपने सर पर दोपट्टा नहीं रखा जैसा उनका दिल चाहा वैसा ही वे रही परन्तु उनको अपने माता पिता भाई बहनों से मिलने के लिए भी रोका जाने लगा।