उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा जिला के ग्राम चंदौली से वेदप्रकाश सक्सेना मोबाइल वाणी के माध्यम से कहतें है ,कि उनकी पत्नी समूह से जुड़ी हुई हैं। जब से कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है घर घर जा कर बताया कि क्या क्या करना चाहिए ये छूत की बीमारी नहीं है,मास्क लगा कर रहना चाहिए हाथों को धोते रहना चाहिए। घर घर जा कर लोगों को जागरूक किया और प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना के जरिये गैस और भी राशि के बारे में लोगों को बताया और दुरी बना कर रहे इसके बारे में भी समझाया।