भूगोल विषय के शिक्षक डॉ राज राजीव आज की कड़ी में मिट्टियों के विषय में बता रहे है। मिट्टी एक महत्वपुर्ण संसाधन होने के साथ मानव जीवन का मूल आधार है। कृषि, फसलों का सम्पूर्ण उत्पादन मिट्टी पर ही निर्भर करता है। विस्तारपूर्वक पाठ सुनने के लिए क्लिक करे ऑडियो पर...