आज की कड़ी में शिक्षक पप्पू कुमार राय बता रहे है 'संरचनात्मक परिवर्तन एवं औद्योगीकरण' के विषय में। मनुष्य अब आदिम समाज से आधुनिक समाज में परिवर्तित हो चुके है।आधुनिकीकरण के कारण समाज में कई तरह के बदलाव आ गए है। आधुनिकीकरण ,औद्योगीकरण के कारण ही संभव हो पाता है। औद्योगीकरण सामाजिक संरचना में परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है। विस्तारपूर्वक पाठ के लिए सुनें ऑडियो...