आपके पसंदीदा शिक्षक डॉक्टर राज राजीव आज भूगोल विषय पर "वन्य जीवन एवं वन्य जीवों का संरक्षण" के बारे में विस्तारपूर्वक समझा रहें है। वन्य जीव जो पर्यावरण का एक अभिन्न अंग है, देश के धन का गठन करता है। इसमें जंगली जानवर, पक्षी, पौधे आदि शामिल हैं। इसलिए, विनाश से वन्य जीवों की रक्षा के लिए, भारतीय संसद ने वर्ष 1972 में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम पारित किया। तो जल्दी से क्लिक करे ऑडियो पर और सुने आज की कड़ी।