बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड से सालपी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि, हिंसा क्या है। बिना कारन के किसी व्यक्ति या समुदाय के द्वारा किसी एक व्यक्ति या समुदाय को नुकसान पहुँचाना या चोट पहुँचाना। जो नुकसान पहुंचते है उनको दोषी बोलते है और जिनके साथ हिंसा होता है उनको पिडित बोलते है। हिंसा पाँच प्रकार के होते है मानसिक हिंसा, भावनात्मक हिंसा, शारीरिक हिंसा, आर्थिक हिंसा