झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि स्कूल में दो पुरुष शिक्षक और दो महिला शिक्षिका है ,पुरुष शिक्षक द्वारा महिला शिक्षकों के काम का चेकिंग किया जाता है। कुछ महत्वपूर्ण काम पुरुष शिक्षक द्वारा किया जाता है और महिला शिक्षकों को कहा जाता है ,आप लोग काम ठीक से नहीं करती हैं। महिला शिक्षकों द्वारा बराबर काम किया जाता है

झारखंड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड से सोभा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये की लॉकडाउन में लड़कियां स्कूल नहीं जा पा रही है और घर में उनको काम धंधा में लगाया जा रहा है | महिलाएं महसूस कर रही है कि और भी ज्यादा काम धाम बढ़ गया है |

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले से रानी विश्वकर्मा मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि कोरोना वायरस के महामारी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह यह कहती हैं कि स्कूल बंद होने से लड़कियों पर घर से निकलने के लिए पाबंदी करते हैं। साथ ही महिलाओं के साथ भी घरेलु हिंसा किया जा रहा है

झारखण्ड राज्य से रीता देवी मोबले वाणी के माध्यम से बतातीं है,किवो वार्ड सदस्य हैं।रीता देवी अपने गांव में बहुत सारा काम कि हैं , शौचालय का निर्माण करा रही है,आंगनबाड़ी भी चला रहीं है।