झारखंड राज्य के इचाक जिले से माला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार बंद है। साथ ही राशन कार्ड के ना होने से खाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

झारखण्ड राज्य के इचाक जिले से रानी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके पढ़ाई में बहुत दिक्कत हो रही हैं और साथ ही खाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड से ललिता बता रही है कि इनके पति का नाम आजादी भुईया है। इन लोगो को राशन कार्ड नहीं है रोजगार भी नहीं है बेरोजगार हो गए है। है। कुछ काम नहीं हो रहा है क्या करें क्या खाये

झारखण्ड राज्य के इचाक जिले से सुमन देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि दस किलो चावल मिलने के बाद भी परिवारों में खाने के लिए किल्लत हो रही है

झारखंड राज्य के इचाक जिले से छोटी मुसमात मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि मुखिया के यहाँ से दस किलो चावल मिलने के बाद अब राशन खत्म हो गई है। जिससे खाने में दिक्कतें हो रही है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिले से कंचन देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके पास राशन कार्ड के न होने से खाने में बहुत दिक्कतें हो रही है। साथ ही वृद्धा पेंशन भी नहीं मिला है

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग से सरिता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन लोगों को दिक्कत हो रहा है। उनके घर पर सारा आदमी बैठे हुए हैं और खाने पीने के लिए बच्चा सबको बहुत दिक्कत हो रहा है। घर बैठे महिलाा और बच्चों के साथ हिंसा हो रही है ,बच्चे सब मनपसंद चीजे खाने का मांगते है कहा से देंगे उन्हे यह सब चीजे । राशन माह में एक बार मिलता है जो को खाने के लिए कम पड़ता है और राशन में सिर्फ चावल मिल रहा है। डीलर नमक भी नहीं देता है मास्क भी नहीं है गरीब लोग मास्क कहा से खरीदेंगे जब उनके पास पैसे नहीं है

झारखण्ड राज्य के जिला चतरा से अंजलि कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि यहाँ पर गावं में डीलर द्वारा सही से राशन नहीं दिया जा रहा है। महिलाये कहती है की वे लॉकडाउन में कही काम करने नहीं जा रही है। ऐसे में बहुत परेशानी हो रही है। डीलर राशन काट कर देता है। गरीब लोग कैसे खायेंगे हमारी मदद की जाये

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिले के इचाक प्रखंड से परवीन ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ये महिला मुक्ति संस्था से जुड़ी हैं। कोरोना वायरस प्रकोप के कारण इन्हे खाने-पीने में दिक्कत हो रही है ,इनका अनुरोध है कि इन्हे राशन दिया जाए

झारखंड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से मुन्चित राव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वह सुबह उठकर अपने परिवार की मदद करते है। उनकी माँ घर में अकेली रहती है इसलिए वह घर के कामों में अपनी माँ की मदद करते है।वही उनका कहना है कि कोरोना से बचने के लिए हर तीन घंटे में साबुन से हाथ धोते है तथा वह कार्डधारियों को मुँह में मास्क लगवाकर तथा एक मीटर की दुरी बनाकर ही राशन का वितरण करते है।वही जब वह राशन के लिए हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लेते है तो इससे पहले भी हाथों को अच्छी तरह से साफ़ करवा लेते है