झारखण्ड राज्य के जिला चतरा के सिमरिया प्रखंड से अंशु कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इस कोरोना महामारी के चलते समय और पढाई दोनों की बर्बादी हो रही है

झारखण्ड राज्य के जिला चतरा के पंचायत बनसानी से इशिका देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे है कि वे अपने पंचायत के गाँवो में साबुन और मग बाँट रही है।

साथियों, आप सुन रहे हैं जीत गई जिंदगी लेकिन आज एक जिंदगी हर गई और इस हार की वजह शायद इन्सान की वो जरूरत है। जिसे पूरा करने एक सपना हम सब देखते हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा असर हमरे देश की प्रगति के पहियों यानी की गरीबों,दिहाड़ी पर काम कर रहे कामगारों पर पड़ा है। पर साथियों यदि आपको किसी भी तरह से अपनी जरूरत पूरी करने में कोई मुश्किल आ रही है तो हम तक जरूर साझा कीजिये अपने फोन में नंबर-3 दबाकर

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के समरिया प्रखंड से तृप्ति रानी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन में थोड़ा बहुत छूट मिलने कारण उनके घर में अतिथि आ रहे हैं,जिस कारण उन्हें बहुत ख़ुशी हो रही है,आने वाले अतिथि में कुछ ऐसे अतिथि है जिनसे वो पहले कभी नहीं मिली हैं,केवल फ़ोन पर बातें हुई है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से शोभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के दौरान जब पति घर पर रह रहे हैं तो उनके पति घर के कामो में भी हाथ बटाते हैं। बच्चों को देखते है और किचन के कामो में भी हाथ बटाते हैं। लॉक डाउन से पहले पति नहीं समझते थे ,कि घर में कितना काम होता है,परन्तु अब घर में रहने से उनको पता चला कि घर में कितना काम होता है। उनकी दो बेटियां हैं और वो चाहतीं है,कि उनकी बेटियां आगे बढ़े अच्छे से पढ़े ,जो उनके साथ हुआ वो उनके साथ ना हो।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के इचाक प्रखंड से रानी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के दौरान मोबाइल से नियामित पढ़ाई कर रही हैं ,और आस पास की सहेलियों की भी मदद करती हैं ,और सभी एक जगह बैठ कर प्रश्नोत्तर करते हैं और बाकि समय में माता पिता के कामों पर मदद करती हैं। लॉक डाउन के दौरान लोगों को साफ़ सफाई से रहने हेतु जागरूक करती हैं

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से अमृत प्रसाद गुप्ता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतें है,कि वो आई.एन.पी जो आयुर्वेद कंपनी है उस कंपनी के सामानों का प्राचार करते है ,और गांव गांव जा कर लोगों को जागरूक कर रहे है कि आयुर्वेद को अपनायें और अपने आप को स्वस्थ रखें और कोरोना से लड़ने का ताक़त बनायें कोरोना वायरस कि बीमारी से डरना नहीं है,बल्कि लड़ना है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के बनासरी पंचायत से नाज़िआ खातून जो जो लिब्दा की वार्ड नंबर 11 की वार्ड सदस्य हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि लॉक डाउन के दौरान भी उनसे जहाँ तक हो सका है महिलाओं कि मदद हैं,उनके गांव में महिलायें और पुरुष भी बेरोजगार हैं ,गांव के रोजगार लोग जो बहार फंस गए थे उन्हें आने में भी बहुत परेशानिया हुई है। उनके गांव के पंचायत से एक साबुन और केवल एक मास्क मिला है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के लोक् प्रेरणा केंद्र से किशोरी प्रीति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती हैं,कि लॉक डाउन के कारण घर पर रह कर सिलाई बुनाई सिखती हैं,और पहले के नोट्स से पढाई भी करती है।अपने घर पर साफ़ सफाई का पूरा धयान रखतीं है,और गांव वालो को भी समझती है की दुरी बना कर रहें और बार बार अपने हाथों को धोते भी रहे।बाहर से जो भी लोग आते है,उन्हें गांव के अंदर नहीं आने देती हैं

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से मोनिका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताती है ,कि लॉक डाउन के कारण बहुत परेशानी हो रही है ,घर में बैठे बैठे बोरिंग फील होता है खेलना कूदना भी नहीं हो पा रहा है ,प्रतिभा की डोरी समूह से जुड़ी हुई थी ,जिसमे कुछ गारण्टी मिली थी ,परन्तु अभी बाहर जा नहीं पा रही है तो बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है