झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के टीकर गांव से श्वेता रानी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनके गांव की सड़क बहुत ख़राब है जिसके कारण दुर्घटना , गांव में राजनीती के कारण सड़क बनने वाली थी ,पर लोग रोक लगा देते हैं। किशोरियो लोग क्या करे कोई सुविधा भी नहीं है,कि बोल सके