झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले से प्रदीप मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिले के विष्णुगढ़ परचायत से संगीता देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि समिति की सदस्य हैं और अभी घर में रह कर लॉकडाउन का पालन कर रही हैं।इन दिनों बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इनकी तीन बेटियां हैं तथा पति का पान का दुकान [ गुमटी ] है,लॉकडाउन में वो भी बंद हो गया है। खाना,दाल,तेल,राशन,इत्यादि का भी दिक्कत हो गया है। चावल मिल रहा है परन्तु सिर्फ चावल कैसे खा सकते हैं ?साथ ही इनका कहना है कि अभी ये घर में मास्क सिलने का काम कर रही हैं और आस-पड़ोस में दे रही हैं। एक मास्क सिलने का दो रुपया मिलता है।इनके अनुसार बहुत कम पैसा मिलता है,लेकिन घर में रह कर काम कर के जितना भी आमदनी हो रहा है ठीक है। ये लॉकडाउन का पालन कर रही हैं एवं कोरोना महामारी को ले कर चिंतित हैं।

झारखण्ड राज्य के चुरचू प्रखंड से तालु मरांडी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉकडाउन के कारण गांव में बहुत समस्या हो गया और जिसके पास है उनको भी दिक्कत हो गया है और जिसके पास नहीं है उनको भी बहुत बड़ा दिक्कत हो गया।लॉकडाउन होना भी बहुत जरूरी था,अगर लॉकडाउन नही होता तो,पूरा देश संक्रमित हो जाता। लॉकडाउन में कमा के खाने वालों को दिक्कत हो गया है।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के जहांगी पंचायत से

झारखण्ड राज्य के चतरा जिले के चतरा प्रखंड से हमारी एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है ,कि संकट की घडी में भी लोग कालाबाजारी और भ्रस्टाचार करने से बाज नहा आ रहे है. कोरोना के नामा पर चारो तरफ लूट खसोट मची हुई है। जसके चलते कई गरीबो के घरो के चूल्हे तक नहीं जले है। मौत पूरा भारत में मंडरा रहा है पर लोग धन और सम्पदा से मोह लगा कर बैठे है ऐसे लोगो को शर्म करने की जरुरत है। वे ऐसे लोगो को कह रही है कि गरीबो का हक़ मत मारिये पैसा तुम्हे कोरोना से नहीं बचायेगा

Transcript Unavailable.