झारखण्ड के ग्राम गम्हरिया से मालती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बाला विवाह पर अदहारित एक गीत सुना रही है जिसके माध्यम से वे कहती है कि बचपना में शादी करके बहुत सारी बीमारियों को न्यौता दे दी उन्होंने।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिले के गान्धारिया पंचायत से एक शोरता लोक गीत द्वारा दहेज के खिलाफ गीत प्रस्तुत किया है। वो गीत में ये बता रही है, कि दहेज देने में इंसान का कलेजा फट जाता है। सोना चंडी भी मांगते है और हीरो होंडा भी

झारखण्ड से यशोदा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने एक पिता के द्वारा कम उम्र हो रहे लड़की के विवाह की जानकारी दिया जा रहा है।