झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से प्रीता कुमारी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उन्हें कार्यक्रम सुनकर जानकारी मिली है कि मासिक धर्म होने पर पेट में दर्द या कमर में दर्द होने पर दवा खाते थे और गर्म पानी में पैर डालने से दर्द कम होता है। वही कहती है कि पहले अचार तथा धांगा काटना एक भ्रम था जो अब कार्यक्रम के माध्यम से टूट रहा है