झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के प्रखंड दाढ़ी के बलसगरा पंचायत के वार्ड नम्बर आठ से रीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि नीलिमा कहानी सुन कर बहुत अच्छा लगा। एक महिला होते हुए सबके ताने सुनते हुए पंचायत का बहुत अच्छा काम की। इससे इनको कई प्रकार की सीख मिली जैसे की अपने पंचायत और अपने गावं में, समाज में कैसे महिलाओं के साथ व्यवहार करना चाहिए ,पंचायत में किस तरह आगे बढ़ना चाहिए