झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से रीना वर्मन मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि नीलिमा की कहानी से उन्हें प्रेरणा मिली है और अपने अधिकार को पहचानी। वो बताती हैं है कि लॉक डाउन के दौरान उन्होंने 5000 मास्क का वितरण किया ,आस पास की महिलाओं और पुरुष को रोजगार से जोड़ी। उनको प्रेरणा नीलिमा की कहानी सुनने से मिली वो चाहतीं है,कि नीलिमा की कहानी और सुनने को मिले और महिलायें भी अपने अधिकारों को जाने समझे ,महिलायें भी रोजगार करें और इसका श्रोत नीलिमा की कहानी हो।